यमुनापार के भाजपाइयों और गुरूद्वारा प्रबंध समिति ने कोरांव में मनाया वीर बाल दिवस
प्रयागराज। पूरे देश के साथ-साथ यमुनापार के कोरांव में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम गुरूद्वारा गुरू सिंध प्रबंधक कमेटी कोरांव व यमुनापार के भाजपाइयों एवं नागरिकों ने कोरांव नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली उसके बाद सभी लोगों ने गुरूद्वारा में मंथा टेक अरदास कर एक संगोष्ठी का आयोजन करते हुए साहिबजादो के वलिदानियों के तस्वीरें में श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि संगोष्ठी में गुरूद्वारे के प्रधान तनप्रीत सिंह,सेक्रेटरी सरदार त्रिलोक सिंह, सुरजीत सिंह,ज्ञानी हरभजन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी,जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य,पुष्पराज सिंह पटेल,विजय शंकर शुक्ला,डाँ.भगवत पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, चेयरमैन ओम केशरी, पूर्व चेयरमैन गोपाल केसरी,सुजीत सिंह,अनिल मिश्र,रामभवन द्धिवेदी,सविता त्रिपाठी,संजय सिंह पटेल,रेवती पाल,संतरा निषाद आदि ने वीर बाल दिवस को सम्बोधित करते हुए कहा इतिहास उन्हीं को याद करता है जो कुछ कर गुजरते हैं। गुरू गोविन्द ने वतन और धर्म के लिए अपने बच्चों को बलिदान करते हुए कर्तव्य और समर्पण की मिशाल पेश की। संचालन कार्यक्रम संयोजक राकेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सह संयोजक सर्वेश पान्डेय, सुधाकर शुक्ला, तारा चंद्र पांडेय, मुकेश पाण्डेय,लकी सिंह, रामकृष्ण केशरी,राजेश मिश्रा,रोंकी सिंह आदि के भारी संख्या में भाजपाई नगरवासी उपस्थित रहें।