गंगा मैया को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें : सांसद विनोद सोनकर

कुन्डा(प्रतापगढ़) गंगा मैया को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। गंगा को स्वच्छ बनाने व जन जागरूकता लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गंगा यात्रा कार्यक्रम बनाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देश में सबसे पहले गंगा यात्रा की शुरुआत की। उक्त बातें कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुरस्सापुर में उपस्थित जनसमूह के बीच कही। श्री सोनकर ने आगे कहा कि बिजनौर से लेकर बलिया तक 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक गंगा यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। गंगा के किनारे स्थित गांव विकास से वंचित रहते है। आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गंगा की अविरलता बनी रहे। यह सम्भव है सिर्फ जन जागरूकता के माध्यम से।  सरकार का सपना गंगा के किनारे स्थित गांवो में भी विकास दिखना चाहिए। सरकार की मंशा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं से इन गांवों को संतृप्त किया जाए। अधिकारी भी सजग होकर कार्य करें। सभी को लाभ मिलना चाहिए।  इसके बाद भी कोई पात्र व्यक्ति छूट जाता है ऐसी शिकायत मिलने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद सांसद विनोद सोनकर हिनाहूँ, मोहम्दाबाद(कालाकांकर), संग्रामपुर,शाहाबाद(मानिकपुर),चौकापारपुर, खमसरा, गोतनी, मऊदारा, करेंटी, दिलेरगंज, शाहपुर( हौदेश्वरनाथ), मोहद्दीनगर, हथिगवां के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिलाध्यक्ष हरि ओम मिश्र,  अखिलेश द्विवेदी, ठाकुर प्रकाश सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,  कमलेश सोनकर,  शंकर पाण्डेय, योगेंद्र मिश्र, सूर्य कांत मिश्र,धर्मेन्द्र मिश्र, आलोक तिवारी, मोहित मिश्र, डी शुक्ल, सिद्दार्थ शंकर श्रीवास्तव, राजेंद्र सरोज,राकेश मोदनवाल, अलका सरोज, जितेन्द्र मिश्र, शीतला प्रसाद सोनकर, मनीष शुक्ल टीशू, गुड्डू पाण्डेय, आनन्द तिवारी,अंकित मिश्र, गुदुन सोनकर, विपिन सरोज, अंकित पाण्डेय, जज कुमार सोनकर व गोलू शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment