खेल सिखाता है आपस में मेल रखना- कौशल्या नंदगिरी

  प्रयागराज।   डॉक्टर मॉडर्न घोष इंटर कॉलेज मैं कैनवस बॉल टूर्नामेंट चैलेंजर कप 2022 का उद्घाटन हुआ जिसमें उन्होंने करछना इलेवन व मुट्ठीगंज  इलेवन के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से एवं अनुशासन से खेलना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि खेल सदैव आपस में मेल रखना सिखाता है खेल में प्रतिस्पर्धा आवश्यक है परंतु उसका भाव सकारात्मक होना चाहिए l
   विशिष्ट अतिथि रेल सलाहकार समिति सदस्य पार्षद पवन श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं  खेलकर अपने पुराने दिन को  याद किया l
अतिथि पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता ने टॉस करा कर खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा कियाl
    उद्घाटन मैच में मुट्ठीगंज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तत्पश्चात 12 ओवर में 50 रन का जवाब 1 विकेट खोकर करछना की टीम को 9 विकेट से हरा दिया l
   उक्त अवसर पर योगी सत्यम जी महाराज पवन नंदन गिरी विनोद सोनकर शम्मी धीरज चंदन तिलक लल्लू अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment