न जाने एकता कपूर ने नागिन 4 किस घड़ी में शुरू हुआ था कि जब से ऑन एयर हुआ था तब से कोई न कोई परेशानी आ ही रही थी। फाइनली एकता कपूर ने लॉकडाउन के बाद नागिन 4 का समापन कर दिया और नये सीजन नागिन 5 की तैयारी शुरू कर दी। ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि नागिन 5 में आपको एक्ट्रेस हिना खान नजर आने वाली है। हिना खान लाल नागिन बनकर एकता कपूर की सुपरहिट सीरीज नागिन 5 सबको डराने के लिए आ रही हैं। हिना खान लीड नागिन होंगी या विलेन नागिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं।हिना खान ने अपने नागिन लुक की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। इस छोटे से वीडियो में आप हिना खान को नागिन अवतार में देख सकते हैं। इससे पहले हिना ने नागिन 5 के रोल के लिए जो जैवर पहनने हैं उसकी झलक दिखाई थी। हिना लाल रंग की नागिन ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं।आपको बता दें कि टीवी की मशहूर अदाकार निया शर्मा नागिन के सीजन 4 की लीड एक्ट्रेस है। इस शनिवार- रविवार नागिन 4 का आखिरी एपिसोड होगा। माना जा रहा है आखिरी एपिसोड में देव और ब्रिंदा एक हो जाएंगे।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...