क्वीन कैमिला के साथ जर्मनी पहुंचे किंग चार्ल्स III

फ्रांस की यात्रा रद्द होने के बाद बुधवार को क्वीन कैमिला के साथ ब्रिटिश किंग चार्ल्स III जर्मनी पहुंचे। बुधवार दोपहर बर्लिन ब्रांडेनबर्ग हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद किंग चार्ल्स III का स्वागत बंदूकों की सलामी के साथ किया गया। इतना ही नहीं ब्रिटेन के किंग और क्वीन के स्वागच में दो सैन्य जेट विमानों ने फ्लाईपास्ट भी किया। बाद में एतिहासिक पेरिसर प्लाट्ज में जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और उनकी पत्नी एल्के बुडेनबेंडर ने रेड कार्पेट पर पूरे औपचारिक सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। बता दें कि ब्रिटेन के किंग बनने के बाद चार्ल्स III की यह पहली विदेश यात्रा है।

वहीं, जर्मनी के इतिहास में पहली बार है जब जर्मन राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास श्लॉस बेलेव्यू के बजाय बर्लिन के ब्रांडेनबर्ग गेट पर किसी देश के प्रमुख का आधिकारिक स्वागत किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला ने जैसे ही कार से बाहर कदम रखा तुरंत ही वहां मौजूद समर्थकों ने जर्मन और यूनियन जैक के झंडे लहराए। इस दौरान दोनों राष्ट्रों का राष्ट्रगान भी बजाया। इसके बाद राष्ट्रपति के साथ किंग चार्ल्स ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। ब्रांडेनबर्ग गेट पर एकत्रित लोगों में आम जनता, स्कूली बच्चे, रॉयल ब्रिटिश सेना के सदस्य, साथ ही ब्रिटिश दूतावास के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग चार्ल्स के जर्मनी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मध्य बर्लिन में बुधवार को लगभग 900 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था।

इससे पहले, फ्रांस में पेंशन सुधारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की पेरिस की राजकीय यात्रा स्थगित कर दी गई थी। राष्ट्रपति इमैनुएल के कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी थी। बयान में कहा गया है, फ्रांस में मंगलवार 28 मार्च को पेंशन सुधार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की घोषणा को देखते हुए किंग चार्ल्स तृतीय की यात्रा स्थगित कर दी जाएगी। किंग की हमारे देश की यात्रा 26 से 29 मार्च तक के लिए निर्धारित थी।

Related posts

Leave a Comment