नैनी, प्रयागराज। क्षेत्र के हथिगन कर्मा स्थित सी0बी0एस0ई0 से सम्बद्ध क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड काॅलेज में क्रिसमस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए काॅलेज स्टाफ एवं क्षेत्रीय लोगों के मध्य सीमित संख्या में कोविड गाईलाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि चेयरमैन विनोद बी. लाल ने केक काटकर सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि परमेश्वर के आशीष से एवं शिक्षकों व कर्मचारियों के कठिन परिश्रम से ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस स्कूल ने गुणवत्तापरक एजूकेशन व नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान कर अल्प समय में ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टी स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही आनलाईन एजूकेशन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में अग्रसर हो रहे हैं और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हो सकेंगे। श्री विनोद बी. लाल ने समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को क्रिसमस उपहार देकर सम्मानित भी किया।
प्रधानाचार्या नेहा पीताम्बर ने प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जबकि कोआर्डिनेटर विशाल चाल्र्स ने बाइबल वचन पढ़ा।
पूर्वाखास के प्रधान शकील खान ने काॅलेज की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों की गंाव में अलग पहचान है और वे काॅलेज के साथ साथ गांव का नाम भी रोशन कर रहे हैं।
समापन प्रार्थना स्कूल प्रबन्धक कमल मसीह ने की। इस अवसर वाईस चेयरमैन इंजी0 अंकुश वी. लाल, डा. अश्वनी कुमार, दीपक वेसली, डा. रमाकान्त दूबे, डा. डोनाल्ड मनी, डा. बी0 मेहरा सहित क्रिस्टी स्कूल के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।