प्रयागराज। कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर सुझाव के लिए मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने न्यायमूर्ति बी के नारायण की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है।
समिति में न्यायमूर्ति एस.पी केशरवानी, बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सदस्य हैं, जो इस मामले की मानीटरिंग कर रही है। समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये हैं। जिसे मुख्य न्यायाधीश के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। तय किया गया है कि आवश्यक मुकदमों व नये केसों की ही सुनवाई की जाय। 2019-20की जमानत अर्जी, गैर जमानती वारंट के मामले की सुनवाई होगी। वादकारियों के प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाय। सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश की अनुमति होगी।