कोटेदार पर चीनी में नमक मिलाने का आरोप ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रयागराज।उतराव थाना क्षेत्र के भदवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी गल्ले की दुकान से वितरण हुआ चीनी में नमक मिला हुआ था। महाशिवरात्रि पर्व पर व्रत रहे भक्तों द्वारा चीनी में नमक मिलने से ग्रामीण लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया। सैदाबाद ब्लॉक अंतर्गत भदवा गांव में सरकारी गल्ले की दुकान पर प्रदेश सरकार द्वारा चीनी का वितरण अंत्योदय कार्ड धारकों  को वितरण किया गया। वहीं कुछ क्षण बाद कार्ड धारकों में आक्रोश व्याप्त हुआ। आरोप है कि अंत्योदय कार्ड धारक मुन्नी देवी,फोटो देवी,कंचन देवी, जमीला बेगम,प्रेमा देवी,वीरेंद्र कुमार, प्रेम कुमारी,रेखा देवी,गंगा जली, संपत्ति देवी,जयंती देवी,कमला देवी राधा देवी निशा देवी आदि पात्रों ने कोटेदार पर वितरण हुए चीनी में नमक मिलाकर वितरण करने का आरोप लगाया है।वही चीनी में नमक मिलने से शिवरात्रि पर्व पर व्रत रही शिवभक्त महिला पुरुष चीनी के इस्तेमाल से व्रत टूट गया। जिसको लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरेंद्र सिंह की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में लामबंद ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ हाथ उठाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि चीनी की बोरी सरकारी सील ना होकर खुद से सिला गया था। इस संबंध में कोटेदार का कहना है कि गोदाम से मिला हुआ चीनी पात्रों को वितरण किया गया है।चीनी में नमक मिलाने का आरोप सरासर गलत है। नमक मेरे द्वारा नहीं मिलाया गया है।

Related posts

Leave a Comment