हैदर बशीर की घातक गेंदबाजी हुई व्यर्थ
प्रयागराज। केशव मिश्र के बहुमुखी खेल (43 रन एवं चार विकेट) की बदौलत किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने दौलत हुसैन इंटर कालेज ब्लू को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हराकर चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम के हैदर बशीर की घातक गेंदबाजी (7-0-41-6) अर्थहीन सिद्ध हुई।
दौलत हुसैन मैदान पर मंगलवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर किशोरी लाल क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाये। केशव मिश्र ने 43 और गुलशन वर्मा ने 35 रन बनाये। दौलत हुसैन के लिए हैदर बशीर 41 रन देकर छह और कौशल श्रीवास्तव 27 रन देकर दो विकेट लिये।
जवाब में दौलत हुसैन ब्लू की टीम 33.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गयी। मो. तैमूर ने सर्वाधिक 68 और निर्भय सिंह ने 26 रन बनाये। किशोरी लाल क्लब की तरफ से केशव मिश्र ने 21 रन देकर चार एवं जितेंद्र यादव 29 रन देकर दो विकेट लिया। केशव मिश्र को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।