प्रयागराज। केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन,प्रयागराज में महाप्रबंधक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 29/12/2023 को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
महाप्रबंधक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि राजभाषा का प्रचार-प्रसार करना कार्यालय प्रमुख का दायित्व है । उन्होंने कहा कि मूल पत्राचार में हिंदी का प्रयोग बढ़ाया जाए । उन्होंने क और ख क्षेत्र के कार्यालयों से अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर शत प्रतिशत हिंदी में देने पर जोर दिया। महाप्रबंधक ने कहा कि अधिकारीगण अपना यात्रा विवरण हिंदी में ही प्रस्तुत करें। महाप्रबंधक ने कहा कि अगर किसी फाइल में नोटिंग अंग्रेजी में आती है तो उस फाइल में अधिकारी अगर आगे की नोटिंग हिंदी में शुरू कर देते हैं तो उसमें आगे की सारी नोटिंग हिंदी में ही की जाती है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा भी है और हम सोंचते भी हिंदी में ही हैं इसलिए जिस प्रकार हम सोंचते हैं तो उसी का भाव हमें हिंदी में लिखने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इससे पहले मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य बिजली इंजीनियर एस. एस. नेगी ने अध्यक्ष (महाप्रबंधक) सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं मुख्य परियोजना निदेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब हिंदी के प्रयोग के प्रति निष्ठापूर्वक समर्पित होंगे तो निश्चित रूप से हिंदी के प्रयोग के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है । हमें पूरे दायित्व बोध के साथ इसका निर्वाह करना होगा ।
बैठक में मुख्यालय के विभागाध्यक्ष अनुपम सिंघल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वी.के.गर्ग,वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, आर.एन.सिंह, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, विनय एन.अम्बाडे, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, के.के.सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, ए.के.सिंह शैवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, अखिलेश चन्द्रा, महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त (रेसुब) एवं परियोजनाओं के मुख्य परियोजना निदेशक तथा उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं कोर मुख्यालय के सभी विभागों के संपर्क अधिकारी (राजभाषा) भी शामिल हुए । बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह ने किया।