प्रयागराज।
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आरम्भ वी. के. गर्ग, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धगक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी/कोर के सम्बोधन से हुआ। इसके पश्चात पुलकित श्रीवास्ततव, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा सतर्कता विषय पर प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात सतर्कता बुलेटिन ‘दृष्टि’ के पच्चीसवें अंक का विमोचन किया गया। संगोष्ठी में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
संगोष्ठी का समापन उपमुख्य सतर्कता अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।