केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं एवं समाधान विषय पर हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में वक्‍ता श्री आरण्एनण्सिंहए प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि हम जब मासिक पी सी डी ओ रिपोर्ट बनाते हैं तो हमें इस बात पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होती है कि हम उसमें आंकड़ों की सत्‍यता की जांच अवश्‍य कर लें क्‍योंकि इन्‍हीं आंकड़ों को समेकित करके एक रिपोर्ट महाप्रबंधक महोदय के हस्‍ताक्षर से रेलवे बोर्ड भेजी जाती है। तिमाही रिपोर्ट की चर्चा करते हुए उन्‍होंने बताया कि जब हम तिमाही की रिपोर्ट बनाएं तो इस बात पर विशेष ध्‍यान दें कि कि जो मासिक पीसीडीओ हैं उसी को आधार मानकर तिमाही के भी आंकड़े तैयार किए जाएं ।
कार्यशालामें मुख्‍यालय के श्री संजय सिंह नेगीए मुख्‍य बिजली इंजीनियर सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यशाला का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी श्री कल्‍याण सिंह ने किया ।

Related posts

Leave a Comment