किशोरी लाल क्लब की लगातार दूसरी जीत

प्रयागराज। किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने जेसीएफ क्लब को 22 रन से हराकर प्राइड कब अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर किशोरीलाल क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में 126 रन बनाए। कृष्णा तिवारी ने 23 और आर्यन मिश्रा ने 19 रन का योगदान दिया। जेसीएफ क्लब की तरफ से सूर्यांश व शिवम मिश्रा ने दो-दो तथा विकास, करण बिंद, कार्तिक मौर्या एवं स्वास्तिक सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में जेसीएफ की टीम 21 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। अब्दुल रहमान ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। किशोरीलाल क्लब की तरफ से कुणाल मिश्र ने तीन और युवराज सिंह ने दो विकेट लिया। कुणाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया

Related posts

Leave a Comment