किन्नर अखाड़ा संगम में करेगा मौनी आमावस्या का स्नान

प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा मौनी अमावस्या का स्नान शुक्रवार को सुबह सात बजे संगम पर करेगा। इस दौरान किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिष्यगण रहेंगे।
आचार्य महामण्डलेश्वर ने बताया कि मौनी अमावस्या पर महामण्डलेश्वर भवानी मां, अंतरराष्ट्रीय महामंडलेश्वर डाॅ. शिवप्रिया, महामंडलेश्वर टीना मां, महामंडलेश्वर पवित्रा, मण्डलेश्वर नीलू, पीठाधीश्वर मोना मां सहित कई लोग रहेंगे। अखाडे़ के लोग माघी पूर्णिमा तक शिविर में रहेंगे।
उन्होंने सहयोग के लिए माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा और जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। कहा कि किन्नर अखाड़ा अब प्रत्येक वर्ष माघ मेला, अर्ध कुंभ और कुंभ मेला तीर्थराज प्रयागराज में शामिल होगा। इस दौरान अखाडे़ के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थराज तपोभूमि और अक्षय पुण्य की तपस्थली है। यहां माघ मास में रहने, गंगा-संगम स्नान, श्रीराम कथा व श्रीमद्भागवत कथा, हवन- पूजन, दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आचार्य महामण्डलेश्वर ने मेला क्षेत्र में ध्वस्त संचार व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब मेला क्षेत्र में लाखों कल्पवासी, संत-महात्मा और स्नानार्थी हैं तो उसी तरह से बेहतर संचार व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि मेला क्षेत्र में नेटवर्क न होने से लाखों कल्पवासी, संत-महात्मा, स्नानार्थी और कर्मचारी अपने परिजनों और आश्रम के लोगों से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment