किन्नर अखाड़ा ने शिविर के लिए भूमि पूजन कर किया विश्व कल्याण की कामना

प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा के प्रदेश अध्यक्ष / किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि और महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने शिष्यों सहित माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच के ओल्ड जीटी रोड – संगम लोवर चौराहा पर लगने वाले शिविर के लिए  शनिवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, मेला एसपी राजीव कुमार मिश्रा, मेला ओएसडी संत कुमार सहित अन्य शिष्य शामिल हुए। इस दौरान
 सभी ने भूमि पूजन करते हुए परमपिता ईश्वर , तीर्थराज प्रयागराज, भगवान वेणीमाधव और संगम से प्रार्थना किया कि माघ मेला सकुशल संपन्न हो, कोविड से राहत मिले और सभी लोग सकुशल मेला में कल्पवास करते हुए अपने घरो को वापस लौटे। किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष / किन्नर वेलफेयर बोर्ड की प्रदेश सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि माघ मेले के दौरान शिविर मे कथा, प्रवचन, हवन और अन्नक्षेत्र सहित अन्य कार्यक्रम माघी पूर्णिमा तक संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि कोविड के बढते प्रभाव  को देखते हुए अब सबसे जरूरी हो गया है कि सरकार की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी लोग स्वयं और परिवार को सुरक्षित रखे। किन्नर अखाडा की प्रयागराज महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि शिविर में धार्मिक कार्यक्रम के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी व्यापक स्तर पर माहभर चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदाता बनने – शत प्रतिशत मतदान करने, बालिका शिक्षा पर जोर देना और गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के बेहतर शिक्षण पर जोर देना है। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी
 लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 12 जनवरी को मेलाक्षेत्र में लग रहे शिविर मे शामिल होकर माघी पूर्णिमा तक रहेगे। मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं मेला एसपी डा0 राजीव नारायण मिश्रा पूजन में शामिल हुए और किन्नर संतो का स्वागत किया। इस दौरान किन्नर अखाडा के संत – महात्मा सहित बडी संख्या में शिष्य शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment