कालिंदीपुरम सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 30 दिसंबर 2020 उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह  कालिंदीपुरम राजरूपपुर पुलिस चौकी सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे,रोड के किनारे अतिक्रमण पर व्यापारियों के संग किया संवाद और कहा कि अतिक्रमण से जनता ही नहीं स्वयं आप परेशान होते है,ग्राहक नहीं आने पर बिक्री कम होने पर कई कठिनाइयां जीवन में खड़ी हो जाती है।नालियों का अतिक्रमण होने से साफ सफाई करने में भी नगर निगम के लोगों को दिक्कतें होती है,जिससे बीमारियों का बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।
        पटरियों पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को होने वाली दिक्कतों से रूबरू हुए सब्जी विक्रेताओं ने अपने दिक्कतों एवं परेशानियों से मा0मंत्री को अवगत कराया। जिसपर मा0 मंत्री जी ने नगर आयुक्त एवं नगर निगम अधिकारियों को कड़े रूप से चेतावनी दिया कि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें। सब्जी व्यापारियों को जल्द ही दिग्गज स्कूल के सामने एलाट करें। मैदान पर व्यवस्थित ढंग से निर्मित कराये जिससे दुकानदार और ग्राहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ेगा और आवागमन के मार्ग अतिक्रमण न होने पर कालिंदीपुरम वासियों को ही सुगमता होगी और समय की बचत होगी,दुर्घटनाएं भी कम होंगे। सड़क निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक निश्चित क्रमबद्ध तरीके से योजनाएं बनाकर कालिंदीपुरम सड़कों और नालियों का व्यवस्थित ढंग से निर्माण करें तथा कालिंदीपुरम वासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
          इससे पहले ग्राम गांजा में आलोक सिंह पटेल,ग्राम अकबरपुर में रामानंद सिंह पटेल ,भगवतपुर के सेक्टर संयोजक पवन शुक्ला और कालिंदीपुरम राजेश खरे के आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया।
            इस मौके पर काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, पवन श्रीवास्तव,प्रेम नारायण केसरवानी,रंजीव सिंह पटेल, महिपतसिंह पटेल,राजेश सिंह पटेल,रामजी शुक्ला,अरुण श्रीवास्तव,अरुण दुबे, हिमांशु गौतम,कौशिकी सिंह पटेल,गौरव गुप्ता,ज्ञान बाबू केसरवानी,दीनानाथ कुशवाहा,अरविंद पासी,अजय हेला,पूर्व पार्षद राजू,आरती राय,प्रेम लता श्रीवास्तव, अंजनी यादव,पारस श्रीवास्तव, रंजन शुक्ल, लालचंद पटेल,मिथलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment