कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रयागराज।दिनांक 26 जुलाई 2022 कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में यूफोरियल यूथ के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज संगम की ओर से मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ब्लड कैम्प का आयोजन जिसमें ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट ने भी साथ दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध को सफल बनाने में हुए शहीदों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शुरूवात की गई। लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को याद किया।
 कार्यक्रम में यूफोरियल यूथ सोसाइटी के वालंटियर, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं रक्त दान किया और साथ ही साथ संकल्प लिया कि रक्त का अभाव नहीं होने देंगे समय समय पर कैम्प लगता रहेंगे। लगभग 18 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ जिसमें यूफोरियल यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष देवेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अनीश पाण्डेय, आशीष, सुनील  प्रखर, प्रणय, गगन सिंह, मनोज त्रिपाठी, गुफरान खान, रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज संगम से ऋषि अग्रवाल, अमित त्रिपाठी, डा. गोपेश चौकसे, राहुल चावला, एवं ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट से डा. सूर्य भान कुशवाह और बाकी साथियों ने मिल के कैम्प को सफल बनाया।

Related posts

Leave a Comment