चार साल पहले आज ही के दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा था। रोहित शर्मा 13 दिसंबर 2017 को पंजाब के मोहाली में आयोजित हुए मैच में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाए थे। इसी के साथ हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने ही विश्व रिकार्ड को मजबूत किया था, क्योंकि रोहित ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान थे और एक कप्तान के तौर पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दूसरी सबसे बड़ी पारी थी। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था, जब उन्होंन 219 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर 13 चौके और 12 छक्के जड़ते हुए नाबाद 208 रन बनाए थे। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 392 रन बनाए थे।393 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर खेलने के बावजूद 8 ओवर में सिर्फ 251 रन बना पाई थी और 141 रन से मुकाबला हार गई थी। इस तीन मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी। ऐसे में रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान थे और भारत ने पहला मैच बुरी तरह से हारने के बावजूद 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...