कंगना रनोट ने कम फीस मिलने के मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा का किया समर्थन

बाॅलीवुड प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रियंका ने हाल ही में अपनी फीस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था।प्रियंका ने हाल ही में कहा था कि उन्हें उनके एक्टिंग करियर के 22 सालों में कभी मेल को-एक्टर के बराबर फीस नहीं मिली है। प्रियंका ने ये भी बताया कि 22 साल के करियर में सिटाडेल उनकी पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्हें  अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पे की गई। वहीं, अब प्रियंका की इस बात पर कंगना रनोट ने रिएक्ट किया है।हमेशा की अपने बात को खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा के बयान पर सहमति जताते हुए एक पोस्ट शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा,”यह सच है कि मुझसे पहले की लगभग सभी एक्ट्रेसेस सदियों से चली आ रही इस परंपरा के आगे झुक गईं। मैं पहली थी जो समान पेमेंट पाने की बात पर लड़ी थी और इस दौरान जो सबसे खराब चीज मैंने झेली वो ये थी कि मेरे साथ काम कर रही कलाकारों ने उन्हीं रोल्स के लिए फ्री में काम करना शुरू कर दिया, जिनके लिए मैं लड़ रही थी।”कंगना रनोट ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, “मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि बहुत सारी A लिस्ट एक्ट्रेसेस फ्री में काम करती हैं। यही नहीं वक्त पड़ने पर वह और साथ में दूसरी तरह के फेवर्स भी देती हैं। वो भी सिर्फ इस डर से कि कहीं रोल सही लोगों के पास ना चले जाएं। इसके बाद बड़ी धूर्तता के साथ वो आर्टिकल भी रिलीज करती हैं कि वो सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाली एक्ट्रेस हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सभी को पता है कि मैं अकेली हूं जिसे मेल एक्टर्स के बराबर पेमेंट दी जाती है।”

Related posts

Leave a Comment