उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ईवीएम को लेकर हंगाम मच गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके सहयोगी दलों ने ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर सपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों हंगामा और धरना प्रदर्शन किया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि हमारे गठबंधन से भाजपा घबरा गई है। भाजपा ईवीएम में हेरफेर कर रही है। हमारे लोग सतर्क हैं, मतगणना स्थल की किलेबंदी कर दी है।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि वाराणसी में तीन गाड़ियां ईवीएम लेकर निकली हैं और ये बिना किसी को सूचित किए किया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार को बिना बताए और बिना फोर्स के ईवीएम को कहीं नहीं ले जाया जा सकता है, लेकिन उसे ढककर ले जाया गया है। ये घटना दर्शा रही है कि भाजपा हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ी कर रही है। हमने इसकी शिकायत आयोग को दी है।बता दें कि वाराणसी में यूपी कालेज में प्रशिक्षण के लिए वाहन से जा रही ईवीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर रोका और जमकर हंगामा कर दिया। वाहन चालक व एक कर्मी को घंटों अपने कब्जे में रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जोन राम कुमार और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया। सपा कार्यकर्ताओं ने गुस्से में मीडिया को भी नहीं बख्शा। एक्जिट पोल को लेकर भी सपाइयों ने मीडिया को भला-बुरा कहा और एक टीवी चैनल का कैमरा भी तोड़ दिया। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी, सोनभद्र व बरेली में ईवीएम व पतपत्र मिलने की घटना के बाद मतगणना के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इनमें विधायक, एमएलसी व पूर्व सांसद तक शामिल हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सभी जिलों में एक-एक प्रभारी नियुक्त कर उन्हें बुधवार नौ मार्च को दिन में 11 बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सभी प्रभारियों को बुधवार सुबह पहुंच कर प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करनी है। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। प्रभारी अपने-अपने यहां निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतगणना कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...