प्रयागराज। शुक्रवार को 9 दिन नवरात्र के दसवें दिन मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। जिसको लेकर गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर व सराय इनायत में मूर्ति विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित प्रभारी निरीक्षकों आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस दौरान एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज संजय कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक सराय इनायत राकेश चौरसिया, चौकी प्रभारी लालगोपालगंज मुन्ना सिंह कुशवाहा, चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर दुर्गेश सिंह समेत कई पुलिस व प्रशासन कर्मी मौजूद रहें।