एसजेजीपी हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी संपन्न

प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के लालापुर क्षेत्र के श्री जय गोविंद पांडेय हायर सेकेण्डरी स्कूल,ओठगी तरहार में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी संपन्न हुई।संस्थापक/प्रबंधक अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य जय गोविन्द पांडेय ने कहा कि मात्र सम्मान एवं उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु संस्थान संकल्पित है।प्रधानाचार्य महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि अभी मैं इस क्षेत्र के लिए अपरिचित हूं लेकिन प्रयास होगा, कि योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण व्यवस्था एवं संस्कार युक्त शिक्षण कार्य ही विद्यालय परिवार का पूर्ण परिचय होगा। प्रबंधक द्वारा किया गया बीजा रोपण शीघ्र ही अभिभावकों के बीच एक विशाल वटवृक्ष की भांति पुष्पित पल्लवित होगा। निदेशक संतोष मिश्र ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा मिल रहे निरंतर सहयोग से विश्वास है कि अब अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए क्षेत्रीय अभिभावकों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान रामकृष्ण पांडेय, सुमंत भार्गव, हरिकेश शर्मा, राजेश विश्वकर्मा,राघव तिवारी, सुरेन्द्र पांडेय, सुभाष मिश्र,होरीलाल केसरवानी, प्रेमशंकर तिवारी,ज्ञानेंद्र मिश्र, ब्रिजेश त्रिपाठी, बालकृष्ण तिवारी, अनिल पांडेय, केशव पांडेय, कैलाश चन्द्र पाण्डेय एवं रामदत्त शुक्ला आदि अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंगला प्रसाद तिवारी ने किया।

Related posts

Leave a Comment