एसएसपी माघ मेला ने बसंत पंचमी स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने पर सभी को आभार ब्यक्त किया

प्रयागराज । रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में  दिनांक 27.01.2023 को बसंत पंचमी के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र  की अध्यक्षता में *डी-ब्रीफिंग गोष्ठी* आयोजित की गयी। इस दौरान मेला क्षेत्र में ड्यूटी के सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारियों से अनुभव साझा किये गये एवं ‘प्रतिपुष्टि’ का आकलन करते हुए आगामी स्नान पर्व पर उक्त तैयारियों को और अच्छे से सम्पादित किया जा सके। इसके सम्बंध में वार्ता की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला के द्वारा कल्पवासियों के संम्बन्ध में भी वार्ता करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। कि कल्प वासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सभी थाना प्रभारी विशेष ध्यान देगे।
       बसंत पंचमी स्नान पर्व के सकुशल सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारी गण को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर माघ मेला पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार शुक्ल तथा समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/अन्य इकाई प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment