प्रयागराज। गंगा-गुरूकुलम में सदनवार छात्र प्रतिश्ठापन समारोह
विद्यालय को सुचारू रूप से अनुशासित व व्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक है कि छात्र इसके महत्व को समझे। इसीलिए विद्यालय में प्रत्येक वर्ष हेड ब्वाय, हेड गर्ल तथा अन्य पदों पर छात्रों का चयन किया जाता है जो विद्यालय में अनुशासन बना कर रखते हैं तथा विभिन्न क्रिया-कलापों को पूर्ण कराने में मदद करते हैं।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एम.पी.वी.एम. गंगा गुरूकुलम में 2022-23 के लिए इन्वेस्टीचर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक सदन के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय में पाँच सदन हैं- चिन्मया सदन, योगानंदा सदन, बुद्धा सदन, अरविन्द सदन तथा संदीपनी सदन। इस सभी सदनों का नाम भारत के महान विभूतियों पर रखे गए हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तथा छात्र-छात्राआंे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव तथा तीनों कॉर्डीनेटर उपस्थित रहीं। सभी शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण था।
विगत वर्ष के हेड ब्वाय व हेड गर्ल ने विद्यालय का ध्वज थामा हुआ था। सभी छात्र अपने-अपने सदन के रंग की ड्रेस में उपस्थित थे। विद्यालय के पूर्व हेड ब्वॉय हार्दिक सिंह ने विद्यालय का ध्वज प्रधानाचार्या को सौंपा। इसके उपरान्त प्रधानाचार्या ने उस ध्वज को नए चुने गए हेड ब्वॉय दिपांशु काछी व हेड गर्ल कृति द्विवेदी को सौंपा। उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्या ने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा अनुशासन का महत्व बताया। जीवन में व्यक्ति को यदि सफल होना है तो अनुशासन का पालन अति आवश्यक है। इसके उपरान्त नए चयनित सभी कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैज प्रदान किया गया व शपथ दिलाई गई। इस प्रकार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सदनवार पदाधिकारी इस प्रकार बने –
सदन का नाम कैप्टन वाइस कैप्टन
अरविन्द सदन ताविशी श्रीवास्तव आर्यन सिंह चौहान
बुद्धा सदन आहाना त्रिपाठी वंष मौर्या
चिन्मया सदन उत्कर्श रिद्धी षुक्ला
सन्दीपनी सदन प्रतीक मिश्रा दिव्या पाण्डेय
योगानन्द सदन प्रगति सिंहष्वेतांक त्रिपाठी