दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना को लेकर फिर से अगाह किया है। उन्होंने कहा है कि हमें अभी छह से आठ हफ्ते तक अभी और सतर्क रहने की जरूरत है। इसके बाद ही कोरोना के केस में देश भर में कमी आएगी। फिलहाल पर्व आने वाले हैं और सरकार की ओर से भी हमें रियायत मिल रही है जिसके कारण कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।
बता दें कि राजधानी में कोरोना के मामले कम हुए हैं। दूसरी लहर में मची तबाही के बाद सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं हालांकि समय के साथ इसमें छूट दी रही है। अभी हाल के परिदृश्य में ही देखा जाए तो पता चलेगा कि फेस्टिव सीजन आते ही सरकार ने कुछ ढिलाई जरूर दी है। जैसे रामलीला के आयोजन को लेकर सरकार ने मंजूरी दी है। इसमें सर्शत कुछ कार्यक्रम किए जा सकते हैं। वहीं छठ पूजा को लेकर पाबंदी जारी रहेगी। इसे सार्वजनिक जगहों पर नहीं मनाया जा सकेगा। वहीं घर पर मनाने की छूट दी गई है।संक्रमण के रफ्तार की बात की जाए तो यह पिछले दो दिनों से इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। पहले यह 0.03 फीसद थी जो अब बढ़ कर 0.06 फीसद हो गई है। गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 39 रही। अच्छी बात यह रही कि कोविड से लगातार दूसरे दिन एक भी शख्स की जान नहीं गई है। इस माह कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई, जो पिछले साल मार्च में कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद 18 माह में सबसे कम है।