एक तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को उतरांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

सैदाबाद। उतरांव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाग नाथपुर पुलिया से अभियुक्त मोहम्मद अकील पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ निवासी ग्राम सराय इस्माइल थाना उत्तराव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी बताया।गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक रामअवतार यादव सिपाही अरुण कुमार रहे।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

Related posts

Leave a Comment