सीबीसी द्वारा नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया स्वीप कार्यक्रम
प्रयागराज 22 मई। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम सभी के एक-एक मत की अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करें। आपके एक-एक मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी। उक्त बातें आर.एल. विश्वकर्मा कुलसचिव नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कि लोकसभा चुनाव 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए आज सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि एक वोट से क्या होगा, इस भ्रम से बाहर निकल कर देश की प्रगति एवं विकास के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है, इसलिए आप सब की जिम्मेदारी है की आपके बूथ पर शतप्रतिशत मतदान हो।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पिछले लोकसभा निर्वाचन में कम वोटिंग प्रतिशत वाले क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर कर मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान के लिए अपील जारी है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से बिना किसी लोभ-लालच के मतदान तिथि पर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार सहायक बालमुकुन्द सिंह द्वारा कुल सचिव आरएल विश्वकर्मा व निदेशक डा. आर0पी0 मिश्रा को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि वोट डालने का अधिकार पूरे भारतवासियों को संविधान द्वारा प्राप्त है, तो उस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जादूकर रवीन्द्र कुमार एण्ड पार्टी प्रयागराज ने वोट के महत्व को जादू के कार्यक्रम से दिखाया जिसे खूब पसंद किया गया। कार्यक्रम के दौरान राम मूरत द्वारा स्वीप पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गयी जिसमें निकीता बजाज, शक्ति सिंह, राजनीश कुमार, तत्सल यादव, सचिन यादव, रूचि, पूजा मौर्या आदि को अतिथियों द्वारा ब्यूरो की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डा. राघवेन्द्र मालवीय ने किया। हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी लोगों ने अपने अपने हस्ताक्षर भी किये।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. भावेश दुबे, डॉ किरण सिंह, डॉक्टर साधना त्रिपाठी, डॉक्टर श्रवण कुमार मिश्रा, डॉ देवेंद्र यादव, डॉ विदुषेकर पांडेय, डॉ मनीष सिंह, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, डॉ राघवेंद्र मालवीय, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ वंदना सिंह, प्रतिमा मिश्रा, डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ रामेंद्र तिवारी, डॉ प्रदीप मिश्रा , डॉक्टर छाया मालवीय, डॉक्टर सब्यसाची, अंजलि सिंह, डा. पवन दूबे, प्रो. रोहित रमेश, डा. एस.सी. तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षा विभाग की छात्राएं उपस्थित रही।