एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में पांच पुरस्कार रवीन्द्र कुशवाहा के नाम

प्रयागराज ! अंतरराष्ट्रीय शो योर टैलेंट की अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा की सितंबर माह-2020 की प्रदर्शनी में पांच पेंटिंग प्रदर्शित थी इन पांचों पेंटिंग को संस्था की निदेशक मैडम अनघा देशपांडे व्यास तथा उनकी जूरी ने अवार्ड प्रदान करते हुए बताया कि रवीन्द्र कुशवाहा की पेंटिंग लव बर्ड को बेस्ट वर्क अवार्ड, पेंटिंग अंगड़ाई को एक्सीलेंट वर्क अवार्ड, पेंटिंग राष्ट्रीय धरोहर आनंद भवन को बेस्ट आर्ट वर्क अवार्ड, लॉर्ड कृष्णा को एक्सीलेंट आर्ट वर्क अवार्ड तथा पेंटिंग विदाई को मोस्ट लाइक्ड वर्क अवार्ड से सम्मानित किया गया जो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट करने में सफल रही जिसका रंग संयोजन देखते ही बनता है इस प्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पांच पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

Related posts

Leave a Comment