प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान और एकल की एक पहल “राम भजन ” श्री राम जी के जन्मस्थल पर उनके मंदिर के निर्माण के पूर्व राम भजन का आयोजन प्रयागराज में जगत तारण स्कूल के सभागार ‘रवीन्द्रालय में 5 जनवरी को सायं 5 बजे हुआ जिसमे इण्डियन आइडल की ख्याति प्राप्त विख्यात गायक अभिजीत घोषाल ने अपनी मधुर वाणी से श्री राम के जीवन पर आधारित भजनों से सब उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को एकल युवा द्वारा आयोजित किया गया ज्ञात हो की एकल अभियान के तहत आरोग्य योजना, ग्राम विकास, जागरण शिक्षा, संस्कार केंद्र और एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं। एकल विद्यालय वनवासी और पिछड़े क्षेत्र की संपूर्ण विकास की योजना है। जहां आज भी सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
एकल अभियान का मुख्य उद्देश्य है, हर बच्चा शिक्षित हो, इसके लिए गावों में ही स्वावलंबन से स्कूल को संचालित करा जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी थे।
कार्यक्रम का संचालन पीयूष पांडेय ने किया, एकल के सभी प्रकल्पों के पदाधिकारी समेत प्रयागराज के गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।