एएसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी गुरूवार की दोपहर अचानक स्थानीय कोतवाली आ धमके। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली मे अभिलेखो को अस्त-व्यस्त देख मातहतो को कडी फटकार लगाई। परिसर मे साफसफाई भी ठीक से न दिखने पर भी एएसपी ने नाराजगी जताई। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण मे कोतवाली के अभिलेखो का निरीक्षण किया। इसके तहत उन्होने लंबित विवेचनाओ पर कोतवाल समेत दरोगााओ को डांट पिलाई। एएसपी ने लंबित विवेचनाओ को शीघ्र गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कोतवाली परिसर मे मौजूद फरियादियो से भी शिकायतो की जानकारी लेते हुए कोतवाल को इन्हें निस्तारित कराए जाने के निर्देश भी दिये। अपर पुलिस अधीक्षक ने पीडितो के प्रार्थना पत्रो पर समयबद्ध कार्रवाई के साथ मौके पर निस्तारण कराये जाने को कहा। अपर पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से खाकी मे हडकंप दिखा। 

Related posts

Leave a Comment