ऋचा घोष ने हासिल की करियर बेस्ट रैंकिंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। उनकी टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री हुई है। महिला टी20 विश्व कप में ऋचा ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी और इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी शामिल है। इन पारियों के बाद वह बल्लेबाजों में 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा महिला बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड की अमेलिया कर और पाकिस्तान की मुनीबा अली की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।ऋचा टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री पाने वाली भारत की पांचवीं खिलाड़ी हैं। उनसे पहले स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर, शेफाली वर्मा 10वें स्थान पर, जेमिमा रॉड्रिग्स 12वें स्थान पर और कप्तान हरमनप्रीत कौर 13वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, मूलतौर पर गेंदबाज अमेलिया कर ने महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ 66 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत वह बल्लेबाजों में करियर बेस्ट 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में अमेलिया 13वें स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की लिस्ट में वह एक पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, जिन्होंने महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे, उन्हें भी गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। रेणुका सात पायदान के सुधार के साथ टॉप-पांच में पहुंच गई हैं। वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं। महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंदों में 102 रन की पारी खेली थी। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की ओर से शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई थीं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 पायदान के सुधार के साथ मुनीबा करियर बेस्ट 64वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन की नाबाद पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग एक पायदान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स दो पायदान के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने महिला टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 81 रन की और श्रीलंका के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी। ताजमिन ब्रिट्स छह पायदान के सुधार के साथ 21वें स्थान पर, एमी जोन्स दो पायदान के सुधार के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ओरला प्रेंडरगास्ट आठ पायदान के सुधार के साथ 38वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि हर्षिता समाराविक्रमा चार पायदान के सुधार के साथ 39वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इन गेंदबाजों की रैंकिंग में हुआ सुधार

गेंदबाजों में ली ताहूहू महिला टी20 विश्व कप में चार मैचों में आठ विकेट लेने के साथ 10वें से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट झटके थे। वहीं, 19 साल की डार्सी ब्राउन गेंदबाजों की लिस्ट में पहली बार टॉप-10 में एंट्री पाई हैं। वह आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन पर दो विकेट लेने के साथ ही 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर पहले स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा कुछ पायदान के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। मैथ्यूज और अमेलिया कर की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वहीं, पाकिस्तान की निदा डार दो स्थान के सुधार के साथ ऑलराउंडर्स में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Related posts

Leave a Comment