मीरजापुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने की हिदायत के बावजूद बेवजह सड़क पर तफरी मारने वालों में पचीस नामजद व लगभग सौ अज्ञात के खिलाफ
मड़िहान पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।मड़िहान पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम मचा हुआ है।
लाक डाउन होने के बावजूद कुछ अराजक तत्व मानने को तैयार नहीं हैं। वेवजह सड़क पर भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। पुलिस ने ऊबकर 25 नामजद व एक सौ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 70, 188 व 3/4 महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मड़िहान इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।