प्रयागराज: उरुवा विकास खंड का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कल शनिवार को बृंदावन गेस्ट हाउस,बिसहिजन,मेजारोड़ में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में ग्राम प्रधान और जन समुदाय को सरकार द्वारा छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई धनराशि के विषय मे निपुण भारत मिशन, दीक्षा एप, ऑपरेशन कायाकल्प के विषय मे चर्चा और जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख उरुवा आरती गौतम व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मेजा जगदीश प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण तिवारी, बीडीओ उरुवा मनोज कुमार व एडीओ पंचायत उरुवा दिनेश चंद पाठक होंगे। संगोष्ठी कल शनिवार 7 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। कार्यशाला में उरुवा ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अनिवार्य रूप से कार्यशाला में समय से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।।
उरुवा में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कल.
