उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मुकदमे में धूमनगंज पुलिस ने शुक्रवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। हत्याकांड के साजिशकर्ता सदाकत खान के विरुद्ध आरोप पत्र पेश किया गया है। जबकि अभियुक्तों के खिलाफ पूरक चार्जशीट तैयार करके अदालत में पेश की जाएगी। गोरखपुर से पकड़े गए मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल के अवैध अंतेवासी रहे सदाकत को 90 दिन पहले गिरफ्तार करके नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था।
मुकदमे की विवेचना करने वाले इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या ने 1857 पेज में चार्जशीट और केस डायरी तैयार की, जिसे अदालत में दाखिल की गई है। 24 फरवरी को जयंतीपुर सुलेम सराय में शूटरों ने गोली, बम मारकर उमेश पाल व उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद उमेश की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक, अशरफ, अतीक की बीवी शाइस्ता, बेटों, गुड्डू सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान सदाकत सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं।
सदाकत को 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। हत्याकांड की साजिश रचने से लेकर उसमें शामिल लोगों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य भी संकलित किए गए हैं, जिसे चार्जशीट के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। विवेचना के दौरान ही पुलिस ने उमेश पाल की जाति के आधार पर मुकदमे में एससीएसटी की धारा बढ़ाई है। बताया गया है कि अभी मुकदमे की विवेचना प्रचलित रहेगी और जेल में बंद व फरार अभियुक्तों के विरुद्ध पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
जेल में बंद हैं नौ आरोपित
उमेश पाल की हत्या व साजिश रचने के आरोप में नौ लोग जेल में बंद हैं। इसमें सदाकत खान, अतीक का बहनोई डाक्टर अखलाक, नौकर राकेश, सजद, नियाज, अख्तर कटरा, शाहरुख उर्फ शारुप और वकील खान शौलत हनीफ शामिल हैं। शौलत को उमेश पाल के अपहरण के मुकदमे में आजीवन सश्रम कारावास की सजा मिल चुकी है। बताया गया है कि दाखिल की गई चार्जशीट में सभी की भूमिका के बारे में बताया गया है।
शाइस्ता सहित कई फरार
हत्याकांड में अतीक की बीवी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीवी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियां वांछित हैं। इसके अलावा पांच-पांच लाख के इनामी शूटर साबिर, अरमान व कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी वांटेड हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम लगी हुई है।