उमरे द्वारा रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज में पार्क नं० 3 में पौधारोपण और वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन किया गया

प्रयागराज  । उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में दिनांक 27.09.2023 को उत्तर मध्य रेलवे रेलगांव कॉलोनी, सूबेदारगंज, प्रयागराज में पार्क नंबर 03 (निराला पार्क) में पौधारोपण और वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन  किया गया।
इस अवसर पर  अनिमेष कुमार सिन्हा, पीसीएमई,  अभिजीत सिंह, सीडब्ल्यूई,श्री राजेश कुमार जाटव, सीएमई/योजना,  नरेंद्र सिंह, सीई/वर्क्स,  आशुतोष, सीई/एसडी, पी.के.श्रीवास्तव, एडीईएन उपस्थित रहे।
इस आयोजन हेतु  चन्द्र शेखर कुमार, एसएसई/डब्ल्यू/इंच/रेलगांव,  एन.के. सिंह, एसएसई/डब्ल्यू/रेलगांव,  धीरज प्रसाद, जेई/बागवानी, सत्यम सिंह, सीएचआई ने अथक प्रयास किये।

Related posts

Leave a Comment