उमरे के अधिकारियों ने डीएफसी के न्यू भीमसेन स्टेशन से न्यू भाऊपुर स्टेशन का निरीक्षण किया

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएफसीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएफसीसीआईएल के द्वारा तैयार किए गए सेक्शन न्यू भीमसेन स्टेशन से न्यू भाऊपुर स्टेशन तक जिसकी दूरी तेईस किलोमीटर खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिविल इंजीनियरिंग कार्यों का निरीक्षण किया एवं विद्युत कार्यों का भी निरीक्षण किया और डीएफसी द्वारा बनाए गए स्टेशनों का भी निरीक्षण किया इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी  मनीष कुमार गुप्ता, एवम डीएफसीसीआईएल  के डायरेक्टर /पीपी   पंकज सक्सेना, एवम महाप्रबंधक पश्चिम  अनुराग यादव, मुख्य सिंगनल दूरसंचार इंजीनियर/योजना  संतराम मीना, एवं मुख्य बिजली इंजीनियर/समान्य देवेंद्र कुमार, एवं मुख्य इंजीनियर टीएमसी  राजेश कुमार एवं महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल अमित सेंगर एवम महाप्रबंधक एसएंटी   अर्जुन सिंह तोमर, महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा, महाप्रबंधक एसएनटी प्रफुल्ल चंद्र पाण्डेय, अपर महाप्रबंधक ओपी /बीडी मन्नु प्रकाश दुबे एवम  डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग पश्चिम प्रवीन कुमार पाठक एवम जीएमआर ग्रुप के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार एवम परियोजना निदेशक राज सिंह टाक, एवं एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार तिवारी , प्रोजेक्ट मैनेजर ओचई क्रुनाल मुखर्जी एवं केईसी सीमेंस के परियोजना निदेशक अतुल पांडेय एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र तिवारी सिस्ट्रा के कमल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
*अनुराग यादव महाप्रबंधक पश्चिम ने बताया कि
 इस रुट के खुल जाने से अब मालगाडिया न्यू दादरी  स्टेशन से  कानपुर और प्रयागराज शहर के बाहर से  रेल बाईपास होकर  न्यू चुनार  जंक्शन को निकल जाएंगी। देश के सबसे व्यस्ततम दिल्ली_ हावड़ा रूट को काफी राहत मिलेगी। जिससे सवारी ट्रेनें बिना लेट हुए अपने गंतव्य   तक पहुंच सकेंगी।

Related posts

Leave a Comment