उप मुख्यमंत्री केशव बोले, नीदरलैंड के साथ रिश्ता बहुत पुराना अब और मजबूत होगा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मीडिया पार्टनर कंट्री नीदरलैंड के साथ हुए मंथन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक जमाना था जब भारत के घर-घर में नीदरलैंड की बनी लाइटें रोशन होती थीं अब यह सहयोग और कारोबार और बढ़ेगा। दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।

वहीं, राजदूत मार्टिन वेन डेन बर्ग ने कहा कि भारत और नीदरलैंड मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने को उत्सुक हैं क्योंकि यहां लगातार बेहतर वातावरण और माहौल बन रहा है। खासतौर से उत्तर प्रदेश इसके लिए बेहद उपयुक्त साबित हो रहा है।

लखनऊ के आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 के एक सत्र में खासतौर से ऊर्जा, बायोगैस, सोलर सिस्टम, लाइटिंग एवं प्रसंस्करण आदि पर चर्चा हुई। सत्र में एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर आदि पर भी विस्तार से बात हुई। सीआईआई उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसिल के चेयरमैन विनम्र अग्रवाल ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में तमाम कंपनियां निवेश कर रही हैं जिनमें नीदरलैंड का खास योगदान है।

औद्योगिक विकास विशेष सचिव पीयूष वर्मा ने वाटर मैनेजमेंट, डेरी व्यवस्था, तथा नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला और कहा कि लॉजिस्टिक शिपिंग आदि में भी नीदरलैंड के साथ पहले ही एमओयू हो चुके हैं। आज 300 भारतीय कंपनियां नीदरलैंड के साथ और 350 नीदरलैंड की कंपनियां भारत के साथ व्यवसाय कर रही हैं। इस मौके पर अन्य विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

आलू प्रसंस्करण में खास काम करेगा नीदरलैंड
आलू प्रसंस्करण में नीदरलैंड की कंपनियां उत्तर प्रदेश में खास काम करेंगी। क्रेमको लिमिटेड की सीईओ भावना विश्वनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आलू के प्रसंस्करण की असीम संभावनाएं हैं । यूपी पूरे देश का 31 प्रतिशत आलू उत्पादन करता है लेकिन प्रसंस्करण यहां बेहद कम है। ऐसे में नीदरलैंड की कंपनियां उत्तर प्रदेश के साथ में आलू का प्रसंस्करण करने की इच्छुक हैं। उनकी कंपनी भी क्षेत्र में यहां काम करेगी।

Related posts

Leave a Comment