प्रयागराज।भाजपा महानगर कार्यालय सिविल लाइन में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए गणेश केसरवानी ने कहा कि 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रोड शो यात्रा का आयोजन किया जाएगा और 14 अगस्त को मंडल स्तर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित किए जाएंगे जिसमें मौन रहकर यात्रा मंडल स्तर पर निकाली जाएगी और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि विशाल तिरंगा यात्रा हाई कोर्ट अंबेडकर पार्क से शुभारंभ किया जाएगा और यह यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,गोस्वामी तुलसीदास चौराहा, हिंदू हॉस्टल से होते हुए आजाद पार्क में जाकर समाप्त होगी और 9 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक सेक्टर एवं बूथ स्तर पर प्रभात फेरी निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाते हुए हर घर में तिरंगा लगाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा किया जाएगा
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा एवं वरुण केसरवानी ने किया बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, एमएलसी निर्मला पासवान, महापौर अभिलाषा गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, गिरि बाबा,राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी,राजू पाठक ,गिरजेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव ,शोभिता श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, एवं महानगर के मोर्चा एवं मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे