खेलकूद से न केवल जिले, प्रदेश और देश का नाम होता है बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी होता है- उपमुख्यमंत्री
खूब खेलों, खूब बढ़ों- मंत्री जलशक्ति
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा एवं मंत्री जलशक्ति डाॅ0 महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को युनाइटेड इंस्ट्ीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग कालेज नैनी में सांसद खेल स्पद्र्धा कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा एवं जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में खेल गांव पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा जिम्नास्टिक का प्रदर्शन एवं सरदार पटेल इण्टर कालेज कोरांव के छात्रों द्वारा ड्रम पर योगा व जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया गया। खेलो इंडिया के अन्तर्गत 10 से 30 नवम्बर, 2021 के बीच उ0प्र0 के सभी सांसदों द्वारा खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने खेल का प्रारम्भ 16 नवम्बर, 2021 को किया, जिसका 26 नवम्बर, 2021 को समापन दिवस था। इस स्पर्धा में कबड्डी खेल का चयन किया गया था। कबड्डी एसोशिएशन तथा प्रशासन के सहयोग से पूरी निष्पक्षता के साथ सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कबड्डी एसोशिएशन के द्वारा बनाये गये नियम के अनुसार आयोजित किया गया, जो कि न्याय पंचायत/वार्ड से विधान सभा, विधान सभा से लोक सभा स्तर पर की गयी। पुरूष कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जसरा विकास खण्ड प्रथम, द्वितीय कौंधियारा एवं महिला वर्ग में शहर दक्षिणी प्रथम एवं विकास खण्ड करछना द्वितीय विजयी घोषित हुआ। विजयी खिलाड़ियों को उपमुख्यमंत्री जी एवं जलशक्ति मंत्री के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जी के अथक परिश्रम से तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया, जिससे बच्चों में खेल के प्रति रूचि बढ़े एवं उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो। इसी के दृष्टिगत भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद एक स्पर्धा है, प्रतियोगिता है, जो लोग विजयी हुए है तथा जो लोग नहीं जीत पाये है, दोनों ही बधायी के पात्र है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बचपन से आती है तथा खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों आप आगे बढ़ो और देश का नाम रोशन करो तथा उच्च स्तर के खिलाड़ी बनें, यही मेरी शुभकामानांए है। उन्होंने कहा कि सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी एवं विधायकगण एवं महापौर के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण बधाई के पात्र है।
जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलो इंडिया के अन्तर्गत खूब खेलो, खूद पढ़ों तथा जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करों। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की है, बच्चे उनका लाभ उठायें और आगे बढ़े, मेरी यही शुभकामनांए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, विधायक बारा डाॅ0 अजय भारतीय, विधायक कोरांव राजमणि कोल, जनप्रतिनिधि उत्पल राय, अजय राय, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव पी0के0 पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि उपस्थित रहे।