प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में विद्युत विभाग द्वारा राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी लगाई गई इस अवसर पर प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता सतीश कुमार कोठारी ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया I श्री कुमार ने उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलन एवं फीता काट कर शुभारंभ किया और उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी में लगी स्टॉलो का अवलोकन किया I
उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी में प्रयागराज मंडल के विद्युत विभाग, विद्युत लोको शेड कानपुर ,झाँसी के द्वारा लगे स्टॉलो में उर्जा की बचत से संबंधित उपकरणों को प्रदर्शनी में दर्शाया गया I प्रयागराज मंडल विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश दिया I
इस अवसर पर राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण प्रदर्शनी में सूर्या, हैवेल्स, ओरेवा, आदि कम्पनियों ने बिजली बचत के उपकरणों का प्रचार करने के लिए विभिन्न स्टाले लगाई I
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक श्री कुमार ने सर्वप्रथम प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर एवं उनकी टीम को कानपुर सेंट्रल स्टेशन को राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरुस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी Iऔर उन्होंने आगे कहा कि उर्जा की बचत करने एवं सोलर उपकरणों का ज्यादा उपयोग करने हेतु निर्देशित किया I उन्होंने यह भी बताया कि उपकरणों का सही समय पर मेंटेनेंस कर के भी हम ऊर्जा की अधिक खपत को रोक सकते हैं और महाप्रबंधक श्री कुमार एवं सभी प्रधान विभागाध्यक्षों ने गुब्बारे के माध्यम से राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण का संदेश हवा में छोड़े I
इसी क्रम में मुख्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे इस अवसर पर सतीश कुमार/महाप्रबंधक ने ऊर्जा संरक्षण पर एक पुस्तक का विमोचन किया एवं तीनो मंडलो को ग्रीन सोलर एनर्जी को बढ़ाने के साथ साथ ऊर्जा बचत पर विशेष ध्यान देने का सन्देश दिया । ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मे आगरा, झाँसी और प्रयागराज मंडल ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने वाले बैनर, पोस्टर, स्टिकर लगाए गये। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण जिंगल चलाया गया । रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण संदेश के वीडियो क्लिप्स प्रदर्शित किये गये ।उर्जा संरक्षण के तरके एवं बचाव पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी से अपने जीवन में उर्जा के महत्व को समझाते हए उसकी बचत करने के लिय प्रेरित किया गया I
ज्ञात हो उत्तर मध्य रेलवे दिनांक 12.12.2021 से 18.12.2021 तक राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है Iइस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा I
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक चंद्र प्रकाश गुप्ता और प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ,प्रधान कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष और मुख्यालय एवं मंडल अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I