उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, ओर से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से स्पन्दन क्लब, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज, में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेण्डर फीट स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी महोदया ने स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।

स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा महोदया द्वारा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं, शिशु गृह में कार्य करने वाली सभी महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। साथ ही इस विषय पर चर्चा हुई कि शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए या मूल्य परक ।

इस अवसर पर सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती संगीता द्विवेदी, श्रीमती बरनाली मंडल, श्रीमती निष्ठा त्रिपाठी, श्रीमती सुनीता भारती, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती माधुरी सिंह के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं

Related posts

Leave a Comment