प्रयागराज । केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज के अथक प्रयास से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को साकार करते हुए ब्रॉड गेज रूटों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए कोर की लखनऊ परियोजना ने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मण्डल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर (84.4 RKM) सेक्शन का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त 03.02.2022 को सीआरएस निरीक्षण का कार्य सफलता पूर्वक करा कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है।
पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल मार्ग विद्युतीकृत होने के पश्चात शाहजहाँपुर से पीलीभीत और टनकपुर के बीच मेमू ट्रेन चलायी जा सकेंगी। टनकपुर एक तीर्थ स्थल भी है जहाँ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को इससे सुविधा होगी। लखनऊ से पीलीभीत के बीच अब सभी रेल गाड़ियों के लिए इंजन परिवर्तन से निजात मिलेगी जिससे परिचालन समय में काफी बचत होगी और साथ ही परिचालन में तीव्रता भी आयेगी ।
भारतीय रेल को स्वच्छ पर्यावरण के साथ प्रदूषण रहित एवं आयातित ईंधन पर निर्भरता को कम करते हुए हरित रेल बनाने की राह पर केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, अहम भूमिका निभा रहा है। इसी महत्वपूर्ण कड़ी में यह एक मील का पत्थर है।
कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने लखनऊ परियोजना की इस उपलब्धि पर सभी संबन्धित को बधाई दी एवं खुशी जताते हुए कहा कि कोर रेल लाइनों के पूर्ण विद्युतीकरण करने के लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर हैं, उसी दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है।