इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के कला संकाय में ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कुलपति  के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्वच्छता पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गर्ग द्वारा किया गया।
‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के दौरान आसपास की सफ़ाई के साथ साथ स्वच्छता को दैनिक आदत बनाने का संकल्प भी लिया गया| ‘स्वच्छता ही सेवा’ और कचरा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शिक्षाशास्त्र विभाग, भूगोल विभाग, मनोविज्ञान विभाग, कुलानुशासक कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में छात्रों एवं छात्राओं द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।छात्रों एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं उन्होंने बिना किसी शर्म का अनुभव करते हुए अलग अलग टुकड़ियों में बंट कर विश्वविद्यालय प्रांगण को साफ़ बनाने का प्रयत्न किया|
अभियान की शुरुआत प्रो. धनंजय यादव, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र एवं  प्रो. अनुपम पाण्डेय, विभागाध्यक्ष भूगोल की विशिष्ट उपस्थिति में हुई| कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए प्रो. धनंजय यादव ने विद्यार्थियों को वाह्य कचरे के साथ साथ आन्तरिक कचरे अर्थात अपने आचार व्यवहार की सफाई पर ध्यान देने का भी आग्रह किया | प्रो. यादव ने स्वच्छता को एक पर्व की तरह पूर्ण मनोयोग और प्रतिबद्ध भाव से मनाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान हमें समाज के प्रति अपने ऋण को चुकाने का अवसर भी प्रदान करते हैं | उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्णमनोयोग से स्वछता को अपनी जीवन शैली का अंग बनाने हेतु संकल्प भी दिलाया | प्रो. अनुपम पाण्डेय ने विद्यार्थियों की इस पुनीत कार्य में सहभाग हेतु प्रशंसा की तथा उन्हें स्वच्छता को अन्य आदतों की तरह जीवन की एक आदत बनाने की प्रेरणा दी |
इस अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग की सहायक आचार्या डॉ. रूचि दुबे ने छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता शपथ भी दिलाई जबकि डॉ. मनीष कुमार गौतम ने सम्मानित अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन किया |

Related posts

Leave a Comment