इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति में सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

प्रयागराज। इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद की प्रबंध समिति के 12 सदस्यों का नामांकन बैंक परिसर में माननीय राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुआ I जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी क्षेत्र के अंतर्गत 14 सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । नामांकन पत्र खरीदने के बाद नामांकन जमा जोकि18.06.2023 तक रविवार शाम 4 बजे तक हुआ । नामांकन के लिए बैंक मुख्यालय पर व्यवस्था की गई थी । नामांकन प्रातः 10:00 बजे से साय 04:00 के बजे मध्य होना था । इसे लेकर रविवार को बैंक मुख्यालय पर तैयारियां की गईं। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 15.06.2023 से प्रारम्भ है जोकि निर्वाचन अधिकारी रमेश मौर्या अपर नगर मजिस्ट्रेट के देख रेख में संचालित हो रही है ,जिसमे प्रशासन एवं पुलिस बल का पूर्ण सहयोग मिला । इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक मंडल के चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को नामांकन के पहले दिन सदस्यों के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के लिए बैंक परिसर में नामांकन काउंटर बनाए गए थे । बैंक सचिव सुनील चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रविवार को बैंक के पूर्व अध्यक्ष शिवमोहन मौर्या ने भी सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। इसके अतरिक्त सदस्य पदों के लिए ज्ञान बाबू केसरवानी, धर्मराज पटेल, अनिल कुमार , दीपचंद्र , चंद्रशेखर, गमला देवी , जड़ावती देवी , धर्मराज पाल, ज्ञान सिंह , देवेंद्र प्रताप सिंह , शिव सागर मौर्या ने भी अपने समर्थकों से साथ परचा भरा I निर्वाचन में गणेश केसरवानी महापौर प्रयागराज , बी के सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष , सुरेंद्र चौधरी एम एल सी , गुरु प्रसाद मौर्या विधायक फाफामऊ , हर्षवर्धन बाजपेयी विधायक शहर उत्तरी , दीपक पटेल पूर्व विधायक एवं जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे I

Related posts

Leave a Comment