इजरायल में कोरोना के नए वैरिएंट का मामला आया सामने

इजरायल में कोरोना के नए वैरिएंट (B.1.1.529) का मामला सामने आया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार मलावी से लौटा एक यात्री संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमित पाए गए व्यक्ति और दो अन्य लोगों को आइसोलेट किया गया है। इन दो लोगों के भी संक्रमित होने की संभावना है। तीनों का कोरोना टीकाकरण हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने स्वास्थ्य विशेषकज्ञों के साथ नए वैरिएंट को लेकर बैठक की है। उन्होंने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है। हम अभी आपात जैसे हालात में हैं। बता दें कि कोरोना का यह नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गौतेंग में युवाओं में तेजी से फैलने के कारण यह चिंता का विषय है। गुरुवार की देर रात को इजरायल सरकार ने दक्षिण अफ्रीका और छह अन्य अफ्रीकी देशों को लेकर अलर्ट जारी किया। यहां से विदेशी नागरिकों को इजरायल की यात्रा करने से रोक लगा दी गई है। वहीं यहां से आने वाले इजरायल के लोगों को आइसोलेशन में रहना होगा।

Related posts

Leave a Comment