आसिफ ने खेली एक और तूफानी पारी, 4 छक्के लगाकर मैच किया खत्म

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। भारत के खिलाफ दमदार जीत के बाद न्यूजीलैंड और फिर अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की जीत ने उसके सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर दिया है। लगातार दूसरे मैच में पाकिस्तान के फिनिशर आसिफ अली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खत्म करने वाले इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान का भी काम बिगाड़ा। इस शानदार फिनिश के लिए आसिफ को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।शुक्रवार को आइसीसी टी20 विश्व कप के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खराब शुरुआत के बाद भी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर मैच को अपने हक में कर लिया। इस मैच में 18वें ओवर में चार छक्के लगे जिसने अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह सभी छक्के आसिफ ने जमाए।

Related posts

Leave a Comment