पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। भारत के खिलाफ दमदार जीत के बाद न्यूजीलैंड और फिर अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की जीत ने उसके सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर दिया है। लगातार दूसरे मैच में पाकिस्तान के फिनिशर आसिफ अली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खत्म करने वाले इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान का भी काम बिगाड़ा। इस शानदार फिनिश के लिए आसिफ को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।शुक्रवार को आइसीसी टी20 विश्व कप के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खराब शुरुआत के बाद भी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर मैच को अपने हक में कर लिया। इस मैच में 18वें ओवर में चार छक्के लगे जिसने अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह सभी छक्के आसिफ ने जमाए।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...