प्रयागराज। वर्ष 1940 में समाज के मुखिया पूज्य वाल्मिककानंद जी के कर कमलों द्वारा प्रयागराज के इकलौते वाल्मीकि मंदिर की स्थापना की गई थी समाज के लोग मंदिर में अनवरत श्रद्धा पूर्वक आरती पूजन किया करते हैं l
कार्यक्रम संयोजक संदीप चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के पावन अवसर की भांति आज भी राजापुर स्थित बाल्मीकि मंदिर का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ आरती पूजन एवं मिष्ठान वितरित कर मनाया गया l
उक्त अवसर पर पार्षद पवन श्रीवास्तव कैलाश चंचल दुर्गेश नंदन राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद किशन आनंद सुशील कुमार गुरुप्रकाश मल्लू वाल्मीकि आदित्य चौहान सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे l