आठ जिंदा देशी बमो के साथ धराया आरोपी, गया जेल

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को आठ जिंदा देशी बम के साथ धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा मो. असफाक मंगलवार की दोपहर सगरा सुंदरपुर बाजार मे एक बदमाश की हुई मुखबिरी को लेकर फोर्स के साथ तैनात थे। करीब सवा बारह बजे एक आरोपी लक्ष्मणपुर मोड से गुजर रहा था कि पुलिस ने चारो तरफ से उसकी घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से आठ देशी जिंदा बम बरामद किया। कोतवाली मे पूछताछ के बाद दरोगा की तहरीर पर मो. मुस्लिम उर्फ मो. कलीम पुत्र मो. सलीम प्यारे का पुरवा सराय लोहंगराय थाना जेठवारा के खिलाफ 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मो. मुस्लिम को जेल भेज दिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा मे बम बरामदगी की सूचना पर पुलिस महकमे मे हडकंप मच गया। कोतवाल राकेश भारती भी पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। 

Related posts

Leave a Comment