8 नवंबर को अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। इस व्रत का महत्व बेहद खास है। इस दिन जो महिलाएं व्रत करती हैं उन्हें 7 पुत्रों की कथा जरूर सुननी चाहिए। मान्यता है कि इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है। इससे अहोई अष्टमी का व्रत और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यह व्रत करने से अहोई माता बेहद प्रसन्न हो जाती हैं और बच्चों को सलामत रखने का आशीर्वाद देती हैं। इस दिन शिवजी और माता पार्वती की पूजा की जाती है। अहोई अष्टमी के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और परिवारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां हम आपको कुछ शुभकामना संदेश और कोट्स की जानकारी दे रहे हैं जो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और खास लोगों को वॉट्सऐप और मैसेंजर पर भेज सकते हैं।
अहोई अष्टमी पर अपने दोस्तों को भेजें शुभकामना संदेश:
1. आज अहोई अष्टमी दिन है कितना खास
जिसमें पुत्रों के लिए होते हैं उपवास
2. अहोई माता का व्रत आता है हर बार,
माता रखें खुला हमेशा अपना द्वार,
और भर दें खुशियों से हमारा संसार
ताकि हर साल हम मनाते रहें अहोई माता का त्योहार
शुभ अहोई अष्टमी
3. सबसे पहले माता की पूजा
सब कुछ उसके बाद
यही दुआ है हम सब की
माता का सदा रहे आर्शीवाद
शुभ अहोई अष्टमी
4. मां अहोई का व्रत है आज
एक एक तारा देखूं आज
अर्घ्य दिया मैंने आपको मां आज
कर दो अब जीवन साकार
जय मां अहोई
5. जितने भी है जहा पे, उन्ही के लाल है सारे
उनके ही इशारों पे चलते, ये चाँद और सितारे
पल भर के लिए ही सही माँ को याद कीजिये