अशासकीय विद्यालयों का राजकीयकरण ही समाधान- एकजुट

सेवा सुरक्षा और सिटीजन चार्टर पर शासन प्रशासन कर रहे हैं वादा खिलाफी : डाo हरि प्रकाश*
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रयागराज मंडल के धरने का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज कार्यालय पर प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर किया गया जिसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फ़तेहपुर. जनपदों से भारी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने  प्रतिभाग किया।
मंडल के प्रत्येक जनपद से भारी संख्या में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक  और माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के लिए एकत्र हुए जिसमें *पुरानी पेंशन की बहाली, सभी अशासकीय विद्यालयों का राजकीयकरण, सेवा सुरक्षा अधिनियम की बहाली, सभी कार्यालयों में सिटीजन चार्टर, स्थानांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण, एरियर भुगतान में पारदर्शिता और समय सीमा निर्धारण, अवकाश दिवसों में कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश, एनपीएस कटौती के अंशदान का नियमित अपडेटेशन, नियम विरुद्ध समायोजन पर रोक* सहित अशासकीय माध्यमिक शिक्षक एवं विद्यालयों के साथ हो रहे भेदभाव, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से संबंधित अपनी बात मांग पत्र में रखी गई।
धरने में अपनी बात रखते हुए प्रदेश संरक्षक डॉ० हरि प्रकाश यादव ने कहा लखनऊ और प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय पर हुए के धरने में जो वादा शिक्षा निदेशक महोदय ने किया, जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उनमें से अधिकतर मांगे नहीं मानी गई सिर्फ आश्वासन दिया गया इसलिए हम मंडल भर के शिक्षकों को मजबूर होकर इस कार्यालय पर धरने के लिए आना पड़ा है अगर यह मांगे विगत दिनों में भी नहीं मांगी जाएगी तो शिक्षक सड़क पर संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा, राजकीयकरण लगभग सभी समस्याओं का हल है सभी अशासकीय विद्यालयों का राजकीयकरण कर दिया जाए तो  समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ही माध्यमिक शिक्षक संघ के बॉयलाज और नियमावली के अनुसार कार्यरत शिक्षकों का संगठन है जो प्रदेश के सभी शिक्षकों के हक़ और न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। संगठन के द्वारा किए गए कई धरनों प्रदर्शन ज्ञापन के बावजूद सेवा सुरक्षा वापस नहीं जोड़ी गई, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर की बात हुई थी वह भी आज तक धाक के तीन पात है जिससे  शिक्षकों का मानसिक और आर्थिक शोषण और धड़ल्ले से शिक्षकों की बर्खास्तगी हो रही है और शासन, सरकार और  शिक्षकों तथाकथित मसीहा लोग भी चुप्पी साधे हुए है।
सेवा सुरक्षा और सिटीजन चार्टर अगर लागू नहीं किया गया तो संगठन विधान सभा घेराव को मजबूर होगा।
मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार मौर्य  ने अपनी बात रखते हुए कहा लम्बित एरियर भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवकाश दिवसों में शिक्षकों को विद्यालय बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके बदले प्रतिकर अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है, एनपीएस कटौती प्रान खाते में जमा नहीं हो पा रही है, तमाम जिलों में एनपीएस में घोटाला उजागर हुआ उसके बाद भी सरकार और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए है वहीं दूसरी तरफ नियम विरुद्ध होने जा रहे समायोजन का संगठन पूर्णतया विरोध करता है।
 संगठन के प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा अधिकारी और सरकार बिल्कुल भी अपनी बात पर खरे नहीं उतरे उन्होंने जो लखनऊ, प्रयागराज में धरने के दौरान वादा किया था उसे निभाया नहीं जिसकी वजह से हमें मजबूर होकर आज जे० डी० ऑफिस पर यह धरना करना पड़ रहा है।
प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ला ने मंडलीय प्रदर्शन में शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और प्रताड़ना की कड़े शब्दों में निंदा किया, उन्होंने कहा चिकित्सा अवकाश पर प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन प्रदेश भर में तमाम प्रबंधक और प्रधानाचार्य हैं जो इसका अनुसरण ना करके शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का सख्त दिशा निर्देश है कि तीन दिन से अधिक मेडिकल अवकाश लेने पर ही किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
 इन सभी मांगों को लेकर हम लोग आज इस प्रयागराज जे०डी० कार्यालय पर एकजुट हुए हैं।
कार्यक्रम में विजय सिंह, गार्गी श्रीवास्तव, डॉ मोनिका साहू देवेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, लालमणि यादव, परवेज़ ख़ान, प्रताप बहादुर वर्मा, देवराज सिंह, आशीष गुप्ता, विजय प्रकाश विद्रोही, सुरेश पासी, तीरथ राज पटेल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे  संयुक्त शिक्षा निदेशक आर० एन० विश्वकर्मा  ने आश्वासन दिया कि जो भी आप की मांगे लंबित है उसमें जो तात्कालिक है उसका निस्तारण यथाशीघ्र किया जाएगा जो मांगें शासन स्तर की हैं उन्हे कार्यालय द्वारा ज्ञापन शासन को भेज दिया जाएगा ।
धरने की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौर्य तथा संचालन मंडलीय मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष मो० जावेद और जिलामंत्री देवराज सिंह ने प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों  का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में रूपचंद्र गौतम, पूनम सिंह,वीरेंद्र सिंह, जिलाजीत भारतीय, अरविंद चौरसिया, आलोक राय, प्रेमानंद, राकेश यादव, दिनेश पटेल, दया शंकर लारैब हुसैन नक़वी, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, जितेंद्र मौर्य, बृजेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र कुमार, अखिल कुमार पटेल, दिनेश कुमार, रामलखन गुप्ता, रामाअधार, शैलेंद्र सरोज, घनश्याम सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, रवि सोनकर, विनोद कुमार, गिरीश चंद्र, बी एन सिंह नरेंद्र कुमार पटेल नरेंद्र सिंह, रमेश कुमार यादव, राकेश कुमार यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment